शहर में शराब, बीयर व किराना की दुकानों का चोरों ने ताला तोड़ा, किराना दुकान से 14 हजार नकदी समेत दाल व चावल का बोरा, तेल का टिन उठा ले गए चोर

Blog
Spread the love

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र में ब्रह्मस्थान पुलिस चौकी अंतर्गत क्षेत्र में तीन दुकानों का आधी रात में ताला टूटने की सूचना से हड़कंप मच गया। चोर महज कुछ मीटर की दूरी पर एक शराब, एक बियर व एक किराना की दुकान का ताला तोड़ दिए। शहर कोतवाली क्षेत्र के तकिया मोहल्ला निवासी प्रेमचंद गुप्ता पुत्र स्व राजेंद्र गुप्ता के किराना की दुकान से ₹14000 नगदी, एक बोरा दाल, एक बोरा चावल, दो बोरा आटा, एक पेटी सरसों का तेल चोर उठा ले गए। किराना की दुकान से कुछ मीटर पहले स्टेडियम के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का भी ताला तोड़ दिए। शराब की दुकान दुकान तेज बहादुर के नाम से आवंटित है। पुलिस यहां पर चोरी की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई थी। वहीं इसके बगल में ही बीयर की दुकान है जिसका भी ताला तोड़ा गया। मामले में बीयर दुकान मालिक लालता सिंह निवासी बद्दोपुर शहर कोतवाली ने बताया कि उनका सेल्समैन दुकान में ही रात में रहता है। उनकी दुकान का दो ताला तोड़ा गया लेकिन चोरी नहीं हुई। लोगों को सुबह घटना की जानकारी हुई। सूचना के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। पुलिस पूछताछ व छानबीन में जुटी हुई थी। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी पहुंची। मामले में पीड़ितों ने थाना कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दे दी है। मामले में बीयर दुकान के मालिक का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में जिले में करीब 15 से 16 शराब बीयर की दुकानों में चोरी की घटना हो चुकी है। लेकिन पुलिस के कार्रवाई न कर पाने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। सुनते हैं बीयर शॉप ओनर ने क्या कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *