

आजमगढ़ में मण्डलायुक्त कार्यालय परिसर में बुधवार को ठगी पीड़ितों की आवाज़ संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। भुगतान सम्बंधित अपनी माँगों को लेकर मंडलायुक्त को अपना ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान मांग किया कि अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून 2019 के अंतर्गत ठगी पीड़ितो का भुगतान किया जाए।चेतावनी दी कि अगर जल्द ही पीड़ितों को भुगतान नहीं हुआ तो लोग फरवरी माह में कार्यालय का घेराव करेंगे। संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि कई ठग कंपनी, कोऑपरेटिव एवं सोसाइटीज ने बारी-बारी से देश के करीब 42 करोड़ परिवारों को योजना बनाकर ठगा है। साथ ही गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त रही। इन कम्पनियों एवं सोसाइटीज को भारत सरकार ने अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून 2019 लागू करके देश भर में प्रतिबंधित कर दिया है। और इनमें से ज्यादातर की चल अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है। कानून में यह प्रावधान किया है कि 180 दिनों के अंदर पीड़ितों का भुगतान किया जाए। लेकिन आजमगढ़ के मंडलायुक्त सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
चिटफंड कंपनियों की ठगी के शिकार लोग लामबंद
मंडलायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन, की नारेबाजी
मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन, की अविलंब भुगतान की मांग