दिसंबर माह में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से खाद्य कारोबारियों के यहां की गई छापेमारी के मामले में एडीएम प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की गई है।
एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया की खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की तरफ से तमाम कार्रवाई की गई थी। जिसके संबंध में पत्रावलियां यहां कार्यालय पर निस्तारण के लिए आई थी। जिसमें 73 मामलों में विभिन्न कारोबारियों के खिलाफ 31 लाख 56 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जिसमें अधोमानक खाद्य पदार्थ के मामले सामने आए थे या मिस ब्रांडिंग की गई थी।
अधोमानक खाद्य पदार्थों के 73 मामले में खाद्य कारोबारियों पर कार्रवाई
एडीएम प्रशासन ने 31 लाख 56 हजार रुपए का लगाया जुर्माना
एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने दी जानकारी