






मुबारकपुर नगर पालिका में पिछले कई महीनों से चेयरपर्सन डॉक्टर सबा शमीम और उनके विरोधी सभासदों के बीच की रार रोज़ा इफ्तार पार्टी में भी खुल कर दिखी। विरोधी सभासदों ने लामबंद होकर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। वहीं इस मौके पर भी चेयरपर्सन को आमंत्रित नहीं किया गया। बता दें कि मुबारकपुर नगरपालिका परिषद कार्यालय के प्रांगण में ही चेयरपर्सन से नाराज़ 16 सभासदों ने रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। जिसमें हिन्दू मुस्लिम तमाम लोगों ने इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया और एक साथ बैठकर इफ्तार किया। इस दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारे का संदेश दिया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल था कि इस इफ्तार पार्टी में चेयरपर्सन को नहीं बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि चेयरपर्सन व उनके पिता ने भी कुछ दिन पहले एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था जिसमें विरोधी सभासदों को बहरहाल शामिल नहीं किया गया था। बहरहाल विरोधी सभासदों की इफ्तार पार्टी में हिन्दू मुस्लिम सभी ने हाथ उठाकर देश में अमन चैन और देश की तरक्की के लिए दुआ की। इस अवसर पर सभासद मो.नाज़िर, इरशाद अहमद, इरफान अहमद गुड्डु, सनी भाई, सुहेल अहमद, बेलाल हाशिम, नुरूलहोदा, बशीर अहमद, तनवीर अहमद, अरविंद कुमार, नईमुद्दीन, डॉ. फैज़ुर्रहमान, मुन्ना शिकारी, अमीरुद्दीन, अनिल सागर, सुधीर कुमार, धर्मेन्द्र, चाँद भाई सहित सैकड़ों लोगों ने शिरकत किया।
मुबारकपुर चेयरपर्सन के विरोधी सभासदों ने रोज़ा इफ्तार पार्टी का किया आयोजन
चेयरपर्सन को रोजा इफ्तार पार्टी में नहीँ किया गया आमंत्रित
मुबारकपुर नगर पालिका परिषद कार्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम का हुआ आयोजन