आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र में शारदा सहायक खंड 23 ठेकमा राजवाहा के शेखुदासपुर के गांव के समीप बुधवार की शाम को हरिमंगल मोड़ चट्टी से सामान लेकर वापस डीहा मार्ग पर होकर जा रहे दो युवकों की बाइक मार्ग पर स्थित पीर बाबा स्थान के समीप सड़क की पटरी पर किमी निर्धारण पत्थर से टकरा कर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना मे एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक जख्मी हो गया। मेंहनगर थाना के सपनहर रुद्रपुर ( रुद्दलपुर ) का निवासी और इसी थाने के रमदासपुर स्थित ननिहाल में रह रहे रविन्द्र यादव (छन्नू ) उम्र 22 वर्ष पुत्र राममिलन यादव की मौत हुई। जबकि दूसरा घायल मऊ हो गया। जनपद के चिरैयाकोट थाना के मूसेपुर गांव निवासी अपने फुआ के घर रह रहा 25 वर्षीय कन्हैया यादव घायलावस्था में शहर के लाइफ लाइन भर्ती जहां जीवन मौत से जूझ रहा है। छन्नू का सिर पत्थर से टकराकर बुरी तरह से चोटिल हो गया था। बाइक पर पीछे बैठा कन्हैया बुरी तरह घायल हो गया। घटना की जानकारी जैसे ही ननिहाल वालों को एमहुई तो दोनों को लेकर पीजीआई चक्रपानपुर गए। जहां चिकित्सको ने छन्नू को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना कार्यवाही के मंगई नदी स्थित राजघाट पर दाह संस्कार कर दिया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। वहीं घायल कन्हैया को रेफर किया गया। जहां परिजनों ने शहर के लाइफ लाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। दोनों अविवाहित थे।