आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव स्टेशन रोड पर गुरुवार की रात चोर बिजली मिस्त्री की दुकान के शटर का ताला तोड़ कर कई मोटर सहित अन्य बिजली के सामान उठा ले गये। किराया देने के लिए काउंटर में रखे तीन हजार नगदी भी उठा ले गये। मौके पर पहुंची पुलिस छान बीन में जुटी रही। खास बात यह रही कि घटना की सूचना पुलिस ने दुकानदार को दी।
सठियांव गांव निवासी चन्द्रिका यादव का मकान स्टेशन रोड पर बना है। जिसमे भूसुड़ी गांव निवासी चन्द्रिका पुत्र स्वर्गीय लालबिहारी 34 वर्ष से दुकान खोल कर बिजली के मोटर बनाने का काम करते हैं। गुरुवार की शाम को दुकान बंद कर रोज की भांति घर चले गये। भोर में तीन बजे किसी सिपाही ने फोन कर सूचित किया कि दुकान खुली है। जिसपर उसे लगा कि कोई मज़ाक कर रहा है तो उसने पड़ोसी दुकानदार बाबुल श्रीवास्तव को फोन कर दुकान की जानकारी मांगी। तो वह दुकान पर जाकर देखा तो शटर का ताला तोड़ा गया था। तुरंत ही दुकानदार चन्द्रिका अपने बेटे को साथ लेकर दुकान पर आया तो देखा तो आधा शटर खुला हुआ था। जिसमे पांच बड़े मोटर, चार टुल्लू पम्प, एक प्रेस, चालीस स्टेटर, एक स्टेबलाइजर, मोटर बाईडिंग तार सहित काउंटर में रखे तीन हजार नगदी निकाल ले गए। दुकानदार ने बताया कि सारे मोटर ग्राहकों के थे जो लोगों ने बनाने के लिए दिये थे और तीन हजार रूपये मकान मालिक को देने के लिए रखे थे। चोरी गये सारे सामान की कीमत लगभग एक लाख है। स्थानीय पुलिस चौकी को लिखित तहरीर दे दिया गया है।
मुबारकपुर थाना के सठियांव स्टेशन रोड पर दुकान में चोरी
बिजली मिस्त्री की दुकान में चोरी के बाद जागी पुलिस
भोर में 3 बजे पुलिस ने दुकानदार को दी घटना की सूचना