गांव में पोखरी के पट्टा के विवाद मामले में जांच को राजस्व कर्मी संग पहुंचे नायब तहसीलदार

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के भगवानपुर गांव में सोमवार को मार्टिनगंज एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार विवादित पोखरी में मत्स्य पालन की जांच करने राजस्व कर्मी के साथ पहुंचे। दोनों पक्षों से घंटो वार्ता के दौरान जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित करने का ग्रामीणों एवम दोनो पक्षों को भरोसा दिया।
स्थानीय गांव निवासी शिववचन पुत्र दलसिंगार ने जिलाधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार को पूर्व में शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि गांव के अनिल सरोज समेत कई लोग पोखरी में जाल डाल कर मछली मार कर बेच रहे हैं। जबकि उक्त पोखरी का मामला जिला अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कोर्ट में विचाराधीन है। जबकि अनिल सरोज द्वारा बयान हल्फी में लिखा है कि तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी मत्स्य पालन नहीं कर पा रहे। अनिल सरोज ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व पोखरी का पट्टा उसके पक्ष में हुआ जिसमें आपत्ति कर दिया गया था। जिसपर पट्टा स्वीकृत नही हुआ था। दो माह पूर्व पोखरी का पट्टा स्वीकृत हुआ है। दूसरे पक्ष के लोग मछली नहीं मारने दे रहे हैं। नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने बताया पोखरी में मत्स्य पालन के मामले में जांच हुआ है। दोनो पक्षों का बयान हुआ। जॉच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जायेगा। इस दौरान राजस्वकर्मी चंदन कुमार, जितेंद्र उमेश आदित्य अमित अजीत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के भगवानपुर गांव में विवाद

पोखरी के पट्टा के विवाद मामले में जांच को पहुंची राजस्व टीम

राजस्व कर्मी संग पहुंचे नायब तहसीलदार ने की जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *