विद्यालय से चोरी गये सामान के साथ 03 बाल अपचारी लिए गए पुलिस अभिरक्षा में

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के थाना – तरवां के तितिरा पुलिया से चोरी गये सामान के साथ सोमवार को 03 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में लिए गए।
बता दें कि दिनांक 13 दिसंबर को वादी रवीन्द्र नाथ यादव पुत्र रामकरन यादव निवासी ग्राम बघरा पोस्ट उचहुवां थाना तरवां के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था कि तीन व्यक्ति विद्यालय के कंट्रोल रुम का ताला व प्राचार्य कक्ष का जंगला तोड़कर विद्यालय का सामान डी.वी.आर. डिस्प्ले (T.V.), आहुजा कम्पनी की साउण्ड मशीन, प्रिंटर व विद्यालय के विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत प्राप्त सरकारी सामान टैबलेट को लेकर भाग गये तथा CCTV का तार व ताला व जंगला कैमरा तोड़ दिये। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 457 , 380, 427 आईपीसी बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। विवेचना के दौरान 03 बाल अपचारी का नाम प्रकाश में आया। सोमवार को एसआई रमेशचन्द्र यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 03 बाल अपचारी को 01 डिस्पले (टी0वी0), साऊण्ड मशीन व 01 टैबलेट के साथ तितिरा पुलिया से संरक्षण में लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

तरवां थाना पुलिस ने तितिरा पुलिया से की कार्रवाई

विद्यालय से ताला व जंगला तोड़ कर चोरी के मामले का खुलासा

चोरी के सामान के साथ 03 बाल अपचारी लिए गए अभिरक्षा में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *