थाना परिसर में अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, की शांतिपूर्ण तरीके से पूजा पाठ की अपील

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के बरदह थाना परिसर में सोमवार को आगामी 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मौर्या की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
शांति समिति बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मौर्या ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को नवनिर्मित अयोध्या मंदिर के लोकार्पण व आरम्भ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। उसी को देखते हुए थाना क्षेत्र में लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मंदिर देव स्थानों पर पूजन अर्चन भजन कीर्तन करने की अपील की गई है। उन्होंने कहा की अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे। तत्काल कोई भी समस्या हो तो पुलिस को डायल 112 पर सूचित करें। किसी भी प्रकार से कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो बिना देर किए सूचित करें। क्षेत्र में शरारती तत्वों अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उप निरीक्षक कमला सिंह यादव, जावेद अहमद, राजनरायन सिंह, ग्राम प्रधान अमरजीत यादव, प्रह्लाद यादव, राजकुमार सरोज, मुन्ना राम, जगदंबा सिंह, विलास राय मोहम्मद दानिश, हाशिम, शमशाद, सादिक, आमिर, लल्लन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

बरदह थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

शांतिपूर्ण तरीके से 22 जनवरी को घर व मंदिर में पूजा पाठ की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *