मुख्यमंत्री 11 दिसंबर को 10 से 11 बजे तक कलेक्ट्रेट में करेंगे बैठक, SIR समीक्षा समेत अन्य बिंदुओं पर देंगे निर्देश, पुलिस लाइन में उच्चस्तरीय ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित, तीन जिलों की फोर्स तैनात

Uncategorized


आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 11 दिसंबर को प्रस्तावित आजमगढ़ दौरे को लेकर जिले में व्यवस्थाओं को चाकचौबंद किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में 10 बजे से 11 बजे तक समीक्षा बैठक करेंगे। पुलिस लाइन, आजमगढ़ में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय ब्रीफिंग सभा आयोजित की गई। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वीवीआईपी आगमन के मद्देनज़र संपूर्ण जनपद में कानून-व्यवस्था को हर स्थिति में सुदृढ़, सुरक्षित एवं नियंत्रित बनाए रखने हेतु विस्तृत निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि—

01.   सभी ड्यूटी प्वाइंट पर मुस्तैदी एवं सतर्कता सर्वोच्च प्राथमिकता हो।
02.   यातायात व्यवस्था को सुचारू रखते हुए किसी भी प्रकार की भीड़, जाम या अव्यवस्था न होने पाए।
03.   सुरक्षा घेरा, एस्कॉर्ट मूवमेंट, रूट डाइवर्जन तथा स्टैटिक ड्यूटी में तैनात पुलिस बल पूर्ण अनुशासन एवं प्रोफेशनलिज़्म के साथ कार्य करें।
04.   जनता से शालीन व्यवहार रखते हुए पुलिस की सकारात्मक एवं संवेदनशील छवि को प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए गए।
05.   जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशासन एवं पुलिस के बीच समन्वय को और मजबूत बनाए रखते हुए समस्त व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने पर बल दिया गया।ब्रीफिंग में जनपद के सभी राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुनः स्पष्ट किया गया कि मुख्यमंत्री आगमन के दौरान जनपद की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था पूरी तत्परता, शुचिता एवं निष्ठा के साथ संचालित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *