लोकसभा का शीतकालीन सत्र संपन्न होने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचे बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कलेक्ट्रेट पर विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी।
सांसद ने समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला। मीडिया से बातचीत करते हुए निरहुआ ने एयरपोर्ट और विश्वविद्यालय के उद्घाटन, रेल लाइन के सर्वे व नई ट्रेन के संचालन को लेकर भी जानकारी दी।
सांसद निरहुआ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को बीजेपी का कार्यक्रम बताने पर समाजवादी पार्टी को आड़े हाथ लिया। कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकारी कार्यक्रम है इसका उद्देश्य जो सरकारी योजनाओं से वंचित है उनको लाभ दिलाना है।
संसद में सुरक्षा की चूक के बाद निलंबित किए गए 146 सांसदों के बचाव में विपक्षी दलों के धरना प्रदर्शन पर बीजेपी सांसद ने कहा की जो भी कानून तोड़ेगा लोकसभा अध्यक्ष को निलंबित करने का पूरा अधिकार है।
एयरपोर्ट को लेकर निरहुआ ने कहा कि डीजीसीए से लाइसेंसिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए मैंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जनवरी में जब अयोध्या में राम लला के भव्य मंदिर का उद्घाटन होगा उससे पहले आजमगढ़ से उड़ान शुरू हो जाएगी।
संसद का शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद आजमगढ़ पहुंचे सांसद दिनेश लाल यादव
आजमगढ़ एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर जताई संभावना
समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों पर साधा निशाना