AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने आजमगढ़ जिला कार्यालय का किया उद्घाटन, समाजवादी पार्टी पर किया हमला

Uncategorized

आजमगढ़ : बिहार विधानसभा चुनाव और महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनाव में बड़ी कामयाबी हासिल करने करने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम ने उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव के पूर्व आजमगढ़ में अपना पार्टी कार्यालय खोल दिया है।आजमगढ़ शहर के हर्रा की चुंगी क्षेत्र में खुले एआइएमआइएम के पार्टी कार्यालय का सोमवार को उद्घाटन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में हम पांच सीट जीते और और दो सीटों पर हम बहुत ही कम अंतर से हारे इसके बाद महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में हमारे 125 पार्षद जीते और 82 नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष जीते हैं। कहा की पिछले 2 सालों से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के प्रति आवाम का विश्वास बढ़ा है उसको देखते हुए 2027 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा में चुनाव में हम अपना विधायक बनाने में जरूर कामयाब रहेंगे। उत्तर प्रदेश में गठबंधन के सवाल पर शौकत अली ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भी हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनना चाहते थे लेकिन हमें नहीं बनाया गया उत्तर प्रदेश में भी हमारी कोशिश गठबंधन की होगी लेकिन मुस्लिम लीडरशिप को सेकुलर पार्टियां अछूत समझती हैं । इसलिए हमसे कोई गठबंधन नहीं करता है हमारा वोट तो चाहिए लेकिन हमारी लीडरशिप नहीं होनी चाहिए। हमें तेज पत्ते की तरह इस्तेमाल किया जाता है। हमारा वोट लेकर चुनाव के बाद फेंक दिया जाता है। उत्तर प्रदेश में हमारी कोशिश होगी कि भाजपा को हराने के लिए जो मजबूत गठबंधन बनेगा हम भी उसका हिस्सा बने। 2022 में भी हमने कोशिश की थी और 2027 में भी हम कोशिश करेंगे। एआइएमआइएम को भाजपा की टीम बताए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि हमारे ऊपर वह पत्थर मार रहे हैं जिनके खुद के घर शीशे के हैं ।अखिलेश यादव का आधा परिवार भाजपा में है। महाराष्ट्र के निकाय चुनाव को लेकर शौकत अली ने समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके 37 सांसद और 111 विधायक अफजाल अंसारी इकरा हसन, धर्मेंद्र यादव, प्रिया सरोज,नफीस अहमद, रागिनी सोनकर जैसे तमाम नेता और तीन बार के विधायक अबू आसिम पूरी ताकत झोंके थे। अबू आसिम ने एआइएमआइएम के महाराष्ट्र प्रांत के अध्यक्ष को कहा था कि पटक दूंगा बत्तीसी निकल जाएगी लेकिन चुनाव में जनता ने ऐसा पटका की आसिम साहब की बत्तीसी भी बाहर आ गई और ज़बान भी बाहर आ गई। उन्होंने कहा कि अबू आसिम वही नेता है जो अपने गृह जनपद में अंडा और टमाटर से मार खा चुके हैं। अपने गांव की कभी प्रधानी नहीं जीत पाए । लोकतंत्र में जनता जनार्दन ही बादशाह होती है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव एआइएमआइएम बहुत मजबूती के साथ लड़ेगी। कहा की आज दलित वंचित समाज है बहुत तेजी से ओवैसी साहब के साथ आ रहा है। 2027 के विधानसभा चुनाव में हमारी कोशिश एक बार फिर सपा या बसपा से गठबंधन की होगी अगर गठबंधन नहीं हो सका तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में हमारा संगठन है। लगभग 75% संगठन बूथ स्तर पर बन चुका है 25% जो कमियां रह गई है उसे हम 2027 के पूर्व पूरा कर लेंगे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नदीम आरिफ, जिला संगठन मंत्री सुफियान खान, सदर विधानसभा अध्यक्ष अजमल खान, अब्दुल्लाह शेख आफताब आलम, मुदस्सर खान, हमजा खान,जावेद शेख, सत्येंद्र गौतम,आसिफ शेख मुजस्सम खान,सद्दाम शेख आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *