


आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में बुजुर्ग महिला की घर पर मौत होने के बाद शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया। मामले में मृतका के भतीजे रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि उनकी बड़ी मां सरस्वती सिंह की नेचुरल डेथ हुई है। लेकिन उनकी बड़ी मां की पुत्री से उनका संपत्ति को लेकर विवाद और मुकदमा चल रहा है। इसलिए शव का पोस्टमार्टम करने का निर्णय लिया गया। रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि उनकी बड़ी मां सरस्वती सिंह की चार बेटियां हैं। जबकि उनके बड़े पिता ने अपने हिस्से की जमीन को उनको पहले ही राजिस्टर्ड वसीयत कर चुके हैं। जिसको लेकर मृतका की पुत्री के पुत्र से हाईकोर्ट में मुकदमा चल रहा है। अपहरण का और ज़मीन का मामला दीवानी कोर्ट में चल रहा है कि जबरदस्ती जमीन लिखवाए हैं। इसलिए पोस्टमार्टम करवा रहे हैं ताकि आगे चलकर कोई ऊपर कोई आरोप ना लगे।
कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में बुजुर्ग महिला की मौत
प्रॉपर्टी विवाद व मुकदमेबाजी के चलते परिजनों ने शव का कराया पोस्टमार्टम
मृतका के भतीजे के अनुसार मृतक की पुत्रियों से है विवाद