
आजमगढ़ के देवगांव थाना क्षेत्र के गोसाई गंज बाजार में पैदल बाजार से घर जा रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत मौत हो गई। देवगांव थाना क्षेत्र के श्रीकांतपुर गांव निवासी अफजल (32 वर्ष) पुत्र दारा मंगलवार की रात करीब 11.00 बजे गोसाई बाजार से पैदल घर के लिए निकले थे। अभी गोसाई बाजार में ही थे तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर मौत हो गई। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर हादसा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तब पता चला कि अफजल की मौत हुई है। पुलिस ने घर पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शिनाख्त की। मृतक राजगीर का काम करता था। दो पुत्र दो पुत्री का पिता था। शव का बुधवार को दिन में पोस्टमार्टम कराया गया।