

आजमगढ़ के फूलपुर ब्लॉक के नोनियाडीह गांव में बतौर सफाई कर्मचारी तैनात 53 वर्षीय रामनाथ की सड़क हादसे में शुक्रवार की देर शाम को मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव का शनिवार को दिन में पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव समेत अन्य पदाधिकारी भी पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद रहे।
सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि मृतक सफाई कर्मचारी रामनाथ पवई थाना क्षेत्र के रज्जाकपुर गांव के निवासी थे और अपने कार्य क्षेत्र से शुक्रवार को शाम को घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान फत्तनपुर धर्मशाला के पास पिकअप वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनको फूलपुर में अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं बाइक चला रहे रामनाथ के साथी मधुबन भी घायल हुए हैं।
फत्तनपुर धर्मशाला के पास सड़क हादसा, सफाई कर्मचारी की मौत
पिकअप के धक्के से बाइक सवार सफाई कर्मचारी की मौत
पोस्टमार्टम हाउस पर सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी पहुंचे