जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चुनाव की तैयारी को लेकर अपने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से बैठक किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ईश्वर चंद्र यादव समेत जिला इकाई के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्टी के नेताओं ने कहा कि वह संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और पिछड़ों के हक व अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने के लिए उनको मजबूती से खड़ा करने का काम करेंगे। वहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ आजमगढ़ गुलाब राजभर, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग अभिमन्यु यादव, जिला उपाध्यक्ष रोहित यादव, जिला उपाध्यक्ष विकास प्रजापति, जिला महासचिव अनिल वर्मा, जिला सचिव कृष्ण पाल यादव, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप सोनी, सगड़ी विधानसभा अध्यक्ष संजय मौर्य, फूलपुर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र बिंद विधानसभा सदर अध्यक्ष हरन जीत यादव, गोपालपुर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रभूषण मौर्य जिला उपाध्यक्ष सलीम खान समेत अन्य लोग रह।
सपा कार्यालय पर पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक
पार्टी के लोगों ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए किया मंथन
सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ईश्वरचंद यादव भी रहे मौजूद