आजमगढ़ के तहबरपुर थाना क्षेत्र के सुदनीपुर गांव में 2 जनवरी की रात करीब 8 बजे अपने घर के बाहर 70 वर्षीया महिला अलाव ताप रही थी। इसी दौरान किसी कारण से अलाव में जल रही आग की चपेट में महिला आ गई थी और वह गंभीर रूप से झुलस गई थी। उसको मंडलीय जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन मंडलीय जिला चिकित्सालय में ही करीब बीस दिन के उपचार के बाद सोमवार की शाम को करीब 4:00 बजे उसकी मौत हो गई। मंगलवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बता दें कि मृतका का नाम 70 वर्षीया धनवती देवी पत्नी राम सकल यादव था। परिजनों के अनुसार घटना के समय मौके पर वह अकेले थी। जबकि कुछ देर पहले ही परिजन घर के अंदर गए थे। इसी दौरान आग ने बुजुर्ग महिला को अपनी चपेट में ले लिया था। परिजन दौड़ कर के आए और आग को बुझाए। इसके बाद इलाज के लिए मंडलीय जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे थे। तभी से महिला का उपचार चल रहा था।
तहबरपुर थाना के सुदनीपुर में अलाव तापते समय हादसा
गंभीर रूप से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत
शव का कराया गया पोस्टमार्टम