आजमगढ़ के थाना तरवां की पुलिस ने मंगलवार को चोरी की घटना का अनावरण किया है। चोरी गये आभूषण के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि पिछले वर्ष 18 दिसंबर को वादी मुकदमा विजय वहादुर सिंह पुत्र रामलगन सिंह निवासी सराय त्रिलोचन थाना तरवाँ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि रात्रि करीब 02.00 बजे वादी के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने जेवर तथा रुपये चुरा लिये हैं। जिसके सम्बन्ध में धारा- 457, 380 आईपीसी अज्ञात चोरो के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी एसआई वीरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा प्रारम्भ किया गया। 22 जनवरी 2024 को एसआई वीरेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित जेवर जिस दुकान पर बेचा गया है वह दुकानदार बलवन्त वर्मा उर्फ राजू सेठ पुत्र बद्री वर्मा निवासी सराय त्रिलोचन थाना तरवां अपने दुकान बोंगरिया बाजार (सराय त्रिलोचन) पर मौजूद है। इस सूचना पर एसआई वीरेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह ने बलवन्त वर्मा से पूछताछ की। पूछताछ में बताया कि एक माला सोने की, पुरानी इस्तेमाल 02 चूड़ी सोने की, दो अंगूठी सोने की, एक कान का टॉप व एक जोड़ी चांदी की पायल इतना सामान सिद्धार्थ उर्फ सानू सिंह पुत्र इन्द्रसेन सिंह उर्फ बब्लू निवासी सराय त्रिलोचन थाना तरवां ने दिया था। जो हमे पहले से अच्छी तरह जानते व पहचानते थे सब माल गला दिया गया है व एक हार सेट पीली धातु जो सोने का नहीं था उसी को नहीं गला पाया। हमारे पास केवल वही हार का सेट है । मौके पर एसआई वीरेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह ने अभियुक्त बलवन्त वर्मा उर्फ राजू सेठ को दिन में डेढ़ बजे बोंगरिया बाजार (सराय त्रिलोचन) से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से चोरी का माल एक हार सेट पीली धातु का जिसपर सोने का पानी चढ़ा है बरामद हुआ।
तरवां थाना के बोंगरिया बाजार सराय त्रिलोचन से कार्रवाई
चोरी गये आभूषण के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी के जेवर को गलाने वाले दुकानदार को पकड़ा