

जिला क्षय रोग अधिकारी आजमगढ़ की अध्यक्षता में मंडलीय जिला चिकित्सालय के ए0आर0टी0 सेन्टर स्थित सभागार में मंगलवार को दिन में 11 बजे सामाजिक जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। संचालन परामर्शदाता योगेन्द्र प्रसाद ने किया। कार्यक्रम का उदघाटन जिला क्षय रोग अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने रीबन काटकर किया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। जिला विधिक प्राधिकरण के द्वारा एच0आई0वी0 एक्ट 2017 के बारे में तथा एल0डब्ल्यू0एस0 की डी0आर0पी0 के द्वारा एचआईवी हेल्प लाइन नम्बर-1097 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया तथा इस दौरान एड्स नियंत्रण कार्यक्रम में सहयोग कर रहे वालेन्टियरों व कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। योजनाओं के लाभ तथा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु हेल्पडेस्क के माध्यम से लाभार्थियों को लाभ दिलाया गया। ए0आर0टी0 के नोडल अधिकारी के द्वारा डाटा मैनेजर अमित यादव एवं डाटा मैनेजर सोमव्रत गौतम व परामर्शदाता दिनेश कुमार को कार्यक्रम के सफल सम्पादन एवं व्यवस्था विशेषरूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मंडलीय जिला चिकित्सालय के एआरटी सेन्टर पर हुआ कार्यक्रम
सभागार में सामाजिक जागरूकता कैम्प का आयोजन
सरकार की संचालित योजनाओं पर विस्तार से डाला गया प्रकाश