आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन में दो दिन पूर्व युवती की चाकू के वार से हत्या कर दी गई थी। मामले में एक दिन पूर्व दिन में पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी शुभम गौतम पुत्र जित्तू को गिरफ्तार किया था। दूसरे पुलिस मुठभेड़ में बीती रात करीब पौने बारह बजे एक अन्य आरोपी व 25 हजार के इनामी नवनीत सिंह उर्फ गांगुली पुत्र पूरन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को बिहटा मोड़ के पास से तब पकड़ा गया जब वह कहीं भगाने की फिराक में था। पुलिस ने जब उसको पकड़ने की कोशिश की तब वह एक झाड़ी की तरफ से भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नवनीत सिंह के बाएं पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। मामले में एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना में शामिल दोनों आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों से विस्तृत पूछताछ की गई। जिसमें नवनीत सिंह की मृत युवती से पहले से बातचीत होने की बात सामने आई है। दोनों आपस में शादी करना चाहते थे। दोनों के परिवार के बीच बात भी हुई थी लेकिन किसी कारण से बात बन नहीं पाई। इसके बाद नवनीत सिंह जबरदस्ती भगा कर शादी करना चाहता था। जिसको लेकर युवती ने मना किया था। एसपी ने कहा कि मामले में साक्ष्य संकलन कर विस्तृत विवेचना कर फास्ट ट्रैक में जल्द इनको सजा दिलाई जाएगी।
युवती की चाकू के वार से हत्या के मामले में दूसरा आरोपी भी किया गया गिरफ्तार
दीदारगंज थाना क्षेत्र के बिहटा मोड़ के पास पुलिस मुठभेड़ में 25हजार का इनामी गिरफ्तार
घायल आरोपी के पैर में लगी गोली, एसपी ने कहा जल्द दिलाएंगे आरोपियों को सजा