आजमगढ़ के
बरदह थाना के बर्रा गांव निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला उपाध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह व परिवार के लोग शुक्रवार की भोर में 3 बजे कार से वाराणसी से घर आते समय जौनपुर जनपद के
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आरा गांव के मुजहरिया बस्ती के निकट पहुंचे थे। सड़क पर अचानक से नील गाय के आ जाने से कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्डे में पलट गई। कार में बैठे गांव के चालक यजुवेंद सिंह उर्फ पप्पू 46 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दुर्गविजय सिंह, बजरंग बहादुर सिंह 56 वर्ष, मुकुल सिंह 17 वर्ष पुत्र यजुवेंद्र, सोनम सिंह 26 वर्ष पुत्री बजरंग बहादुर, विशाल सिंह 30 वर्ष पुत्र बजरंगबहादुर सभी लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच कर फंसे लोगों को कार से बाहर निकाले। इलाज के लिए प्राईवेट अस्पताल जौनपुर ले गए। चालक यजुवेंद्र सिंह को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कार में बैठे अन्य सभी लोग को हल्की फुल्की चोटे आई है। मौके पर
गौराबादशाहपुर थाना पुलिस पहुंची। शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। बड़े भाई अखिलेश सिंह की मुंबई में पांच वर्ष पूर्व इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। छोटे भाई राजीव हैं। मृतक घर पर रहकर कृषि कार्य करते थे। पत्नी रेनू सिंह समेत परिजनों का रो रो के बुरा हाल रहा। मृतक के एक पुत्री ज्योति व एक पुत्र मुकुल है। घटना की जानकारी होने पर भाजपा नेताओं ने घर पर पहुंच कर शोक संवेदना प्रगट किया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद राय, चंदेसर राय, प्रकाश राय, दीपक सिंह, राहुल सिंह, सत्यनारायण सिंह, मनीष सिंह, अरुणाकार सिंह हैप्पी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
बरदह थाना के बर्रा निवासी भाजपा नेता की कार जौनपुर में हुई हादसे का शिकार
चालक की मौत, घर पर भाजपा नेताओं समेत अन्य ने पहुंच कर जताई संवेदना
वाराणसी से घर आते समय कार के सामने नील गाय के आ जाने से हुआ हादसा