खानपुर गाँव में भूमि विवाद को लेकर हमलावरों ने युवक को मारी गोली, पुलिस ने चार लोगों को लिया हिरासत में

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के खानपुर में बुधवार को सुबह 21 वर्षीय युवक को गोली लगने के मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अपने कार्यालय पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डायल 112 पर सुबह अरविंद यादव पुत्र हनुमान यादव के परिजनों के द्वारा अरविंद को गोली लगने की सूचना दी गई थी। इसके बाद मौके पर फील्ड यूनिट, सीओ फूलपुर और सरायमीर एसओ को भेजा गया था। एसपी ने बताया कि युवक की हालत ठीक है और उसको भर्ती कराया गया है। युवक के प्राथमिक मेडिकल में लैसरेटेड वूंड की बात सामने आई है और फायर आर्म इंजरी को रूल आउट किया गया है। वही कहा कि परिजनों की तरफ से चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर धारा 307, 506, 34 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर चारों लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं इस मामले में यह भी प्रकरण सामने आया है कि दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हुआ था। वर्तमान में घायल युवक पर कुछ दिन पूर्व दूसरे पक्ष की मंडई को जलाने का आरोप था। जिसमें घायल अरविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस सभी प्रकरण को केंद्र में रखकर विवेचना कर रही है।

खानपुर में युवक को गोली लगने के मामले में मुकदमा दर्ज

चार नामजद अभियुक्तों को लिया गया हिरासत में

एसपी ने दी जानकारी, कहा कि पहले भी हो चुका है विवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *