आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के भदुली ओवर ब्रिज के पास स्कॉर्पियो वाहन की चपेट में आ कर साइकिल सवार बुजुर्ग घायल हो गया। आस पास के लोगो ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
तहबरपुर थाना क्षेत्र के अरया सोहिला गांव निवासी 55 वर्षीय विजय राम पुत्र स्वर्गीय धनेश्वर राम गुरुवार की देर शाम को कोट मोहल्ला शहर कोतवाली क्षेत्र से मजदूरी करके साइकिल लेकर वापस घर जा रहे थे। जैसे ही भदुली ओवरब्रिज के पास पहुंचे ही थे तभी तेज रफ्तार से आई स्कॉर्पियो वाहन की चपेट में आ गए। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगो ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक को तीन पुत्र है। शुक्रवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
सिधारी थाना क्षेत्र के भदुली ओवर ब्रिज के पास हादसा
स्कॉर्पियो वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
एंबुलेस से जिला अस्पताल लाने पर किया गया मृत घोषित, कराया गया पोस्टमार्टम