


आजमगढ़ जिले के अहरौला थाने पर 24 जनवरी को एक वादी द्वारा तहरीर दी गई थी कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सैफ नामक व्यक्ति द्वारा मीरा रोड मुंबई में हुई घटना को लेकर आपत्ति जनक फोटो पोस्ट किया गया था। जिसके आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में आरोपी के ऊपर मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा की विवेचना उप निरीक्षक श्याम कुमार दूबे द्वारा की जा रही थी। कि आज बृहस्पतिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त मुकदमे में वांछित आरोपी को देखा गया है पुलिस ने घेरा बंदी करके आरोपी को चकमकसुदजहा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम सैफ हासमी पुत्र तस्लीम अहमद उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 9 कस्बा माहुल बताया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
