सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

Blog
Spread the love

आजमगढ़ सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस की शुरुआत सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक श्री डीपी मौर्य जी ने राष्ट्रीय ध्वज रोहण कर किया तत्पश्चात महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों के चित्र पर श्री डीपी मौर्य( विद्यालय प्रबंधक) श्री रामनयन मौर्य (प्रधानाचार्य)
श्री एस. एन. यादव( उप प्रधानाचार्य) एवं
विद्यालय कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य जी ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य जी ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी और बताया गया कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था । देश के संविधान को तैयार करने में 2 साल 11 महीने 18 दिन का समय लगा था। वैसे तो 26 नवंबर को हमारे देश का संविधान बनकर तैयार हो गया था, लेकिन इसे दो महीने बाद यानी 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। इसलिए 26 जनवरी का खास महत्व है। प्रधानाचार्य श्री राम नयन मौर्य ने बताया कि आज के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का गौरव भी प्राप्त है। आज मैं इस शुभ अवसर पर सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं
कार्यक्रम को सफल बनाने में
एक्टिविटी इंचार्ज श्री धीरेंद्र मोहन
स्पोर्ट्स टीचर-राहुल तिवारी, अजय यादव,किशन यादव,रामचरण मौर्य, बृजराज यादव, कमलेश यादव , नीतू भारती ,अनुराधा ,आरोही मोदनवाल, अमित सिंह, राजेश यादव,शुभम मौर्य, असरार अहमद,अभिषेक कुमार , साधना गुप्ता, प्रगति सिंह, प्रीति गुप्ता, संध्या यादव, जूही राय, प्रेमा यादव, निहारिका गुप्ता, ,प्रीति यादव ,दीपिका सिंह, प्रिया श्रीवास्तव ,आदित्य मिश्रा, रोहित विश्वकर्मा,महेंद्र यादव, बृजलाल मौर्य आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *