



आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनौरा के पास उत्तर प्रदेश जल निगम बोरिंग मशीन के ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार किसान की दर्दनाक मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार बांका बुढ़नपट्टी गांव निवासी किसान मोहित यादव पुत्र राजबली यादव उम्र लगभग 50 वर्ष साइकिल से गांव से कुछ दूर पर अपना खेत की फसल देखने गए थे वापस लौटते समय शुक्रवार शाम लगभग 5:30 बजे महुला गढ़वल बांध पर सोनौरा के पास उत्तर प्रदेश जल निगम बोरिंग मशीन की ट्रैक्टर की चपेट में आकर किसान मोहित यादव की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया वहीं सूचना पाकर अपने मय हमराह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे रौनापार थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने ट्रैक्टर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया और थाने पर लाई वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । आज शनिवार को मृतक के परिजनों ने रौनापार थाने पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्यवाही का मांग किया है वही पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है ।