





आजमगढ़: थाना-रौनापार क्षेत्र में गोकशी करने वाला एक अभियुक्त, घटना में प्रयुक्त 01 चाकू, 01 चापड़ व 01 लकडी का ठीहा के साथ गिरफ्तार किया गया। वादिनी कमला देवी पत्नी सुक्खु निवासी ग्राम चाँदपट्टी थाना रौनापार द्वारा लिखित तहरीर दिया गया था कि दिनांक 7/8 मार्च 2025 की रात में वादिनी के गाय के बछड़ा को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दरवाजे से जहांगीर के सूखे तलाब पर ले जाकर काट दिया गया व बछडे का अवशेष मौके पर दिखाई नहीं दे रहा है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 303(2) बीएनएस व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तों मो0 अब्दुल्ला पुत्र अबु हमजा, अकरम उर्फ अरकम पुत्र गुफरान अहमद व सायम पुत्र हासिम निवासीगण ग्राम चाँदपट्टी थाना रौनापार का नाम प्रकाश मे आया। गुरुवार को उ0नि0 प्रशान्त पाण्डेय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचान पर देवरिया ईठ भट्ठे के पास से समय करीब 04.15 बजे रात्रि को अभियुक्त मो0 अब्दुल्ला पुत्र अबु हमजा सा0 चाँदपट्टी थाना रौनापार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 अदद चाकू , 01 अदद चापड़ व 01 अदद लकडी का ठीहा बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 4/25 आयुध अधिनियम की बढोत्तरी किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।