इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आजमगढ़ के सरफराज खान को मिला मौका, प्रथम श्रेणी डेब्यू के नौ साल बाद भारतीय टीम में हुए शामिल

Blog
Spread the love

आजमगढ़ : आखिरकार आजमगढ़ के लाल सरफराज खान को टीम इंडिया में मौका मिल ही गया।मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर ही लिया गया। लंबे समय टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाने वाले इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चुना गया है। वह चोटिल केएल राहुल की जगह टीम में लेंगे। सरफराज ने दिसंबर 2014 में पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था। उसके नौ साल बाद उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली। सरफराज ने पिछले कुछ सालों में ऐसा प्रदर्शन किया है जिससे उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल हो रहा था। जब भी टीम का चयन होता था और सरफराज नहीं रहते थे तो चयनकर्ताओं की आलोचना होती थी। अब राहुल के चोटिल होने से इस खिलाड़ी की किस्मत खुली है।
सरफराज मुंबई के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं। राहुल भी हाल के दिनों में भारत के लिए टेस्ट मैचों में मध्यक्रम में ही उतरते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टन में दो फरवरी से खेला जाएगा। हैदराबाद में टीम इंडिया पहला मुकाबला 28 रन से हार गई थी। इस तरह वह सीरीज में 0-1 से पीछे है। दूसरे मुकाबले के दौरान भारत पर काफी दबाव होगा। अब देखना है कि सरफराज को डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं, क्योंकि टीम में एक और मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार हैं। वह भी पहला टेस्ट मैच खेलने का इंतजार कर रहे हैं।
सरफराज खान के चयन से उनके गृह जनपद आजमगढ़ में जश्न का माहौल है। खेल प्रेमियों ने सरफराज खान को शुभकामना देते हुए कहा कि अगर दूसरे टेस्ट में उन्हें मौका मिलता है तो निश्चित रूप से सरफराज बेहतर प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *