अतरौलिया थाना क्षेत्र के मदियापार प्राथमिक स्कूल के पास सड़क किनारे बुधवार को सुबह 70 वर्षीय बुजुर्ग की लाश मिलने से सनसनी मच गई। ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को शव मिलने की सूचना दी गई। कुछ ही देर में शव की लोगों ने शिनाख्त कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर मौत के कारण को लेकर जांच पड़ताल की। औपचारिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर ले आया गया।मृतक की पहचान अतरौलिया थाना क्षेत्र के पोखरपुर गांव निवासी सीताराम प्रजापति के रूप में हुई। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि लगभग 10 वर्षों से मृतक के परिवार वालों ने उसको छोड़ दिया था। वह घूम-घूम कर इधर-उधर अपना जीवन यापन करता था। सुबह से 7 बजे के लगभग अज्ञात कारणों से उसकी मौत हो गई थी।
अतरौलिया थाना के मदियापार प्राथमिक स्कूल के पास मिली लाश
सड़क किनारे बुजुर्ग की लाश मिलने पर पहुंची पुलिस
पुलिस शव को कब्जे में लेकर आई पोस्टमार्टम के लिए