
भारत रत्न, श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मशताब्दी वर्ष के समापन अवसर पर जनपद आज़मगढ़ में दिनांक 22 दिसंबर 2025 को “सुशासन का महत्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा अटल जी की कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अटल जी के विचारों, साहित्यिक योगदान एवं सुशासन की अवधारणा को युवाओं तक पहुँचाना था।
उक्त प्रतियोगिताओं में श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय की छात्राएँ करीना यादव, अमृता सिंह, छाया मौर्य एवं कुमारी अंशिका ने सक्रिय सहभागिता करते हुए अपनी वैचारिक एवं साहित्यिक प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन जनपद आज़मगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर में दिनांक 25 दिसंबर 2025 को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। वहीं, महाविद्यालय की छात्रा कुमारी अंशिका ने अटल जी की कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय एवं जनपद को गौरवान्वित किया। उन्हें इस उपलब्धि के लिए प्रमाण-पत्र एवं ₹2500 की धनराशि का चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर निशा कुमारी ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में वैचारिक चेतना, साहित्यिक अभिरुचि एवं राष्ट्रीय मूल्यों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की शुभेच्छा प्रकट की।
