पोखरे में मिली अधेड़ की लाश की रायबरेली निवासी के रूप में हुई शिनाख्त, कपड़े व रुद्राक्ष की माला से पत्नी ने की पहचान

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुआरा खुर्द गांव के पोखरे में 27 जनवरी को मिले अधेड़ अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान हो गयी है। पुलिस ने शव को 72 घंटे के बाद पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार करा दिया था। शुक्रवार को थाना में कपड़ों व रुद्राक्ष की माला से पत्नी द्वारा पति की पहचान रायबरेली निवासी के रूप में की गई। लेकिन बड़ा प्रश्न यह है कि वह यहां पर किन परिस्थिति में आया। बता दें कि महुवारा खुर्द के पश्चिम तरफ पोखरे में 27 जनवरी की सुबह लाश मिली थी। ग्रामीणों के द्वारा दीदारगंज थाने पर शव की मिलने की सूचना दी गई थी। पुलिस के पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था। इस बीच पुलिस सोशल मीडिया फेसबुक, वाट्सअप ग्रुप पर भेजकर पहचान कराने की कोशिश की। मृतक की पत्नी शिवकली देवी ने अपने पति की पहचान बैजनाथ निवासी पुरेछीट थाना गुरुबक्सगंज जनपद रायबरेली के रूप में की है। उसके साथ रिश्तेदार अधिवक्ता गौरीशंकर यादव पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर यादव निवासी पूरे बच्चू सिंह का पुरवा थाना मिलेरिया जनपद रायबरेली, नीरज कुमार पुत्र स्वर्गीय रामलखन पुरछीट थाना गुरु बक्सगंज, सर्वेश कुमार पुत्र स्वर्गीय रामसूरत निवासी हसनपुर थाना बछरावां जनपद रायबरेली, प्रमोद यादव पुत्र गौरीशंकर निवासी निवासी पुरे बच्चूसिंह का पुरवा थाना हरचंदपुर, उमाशंकर शुक्ला पुत्र स्वर्गीय विष्णु प्रसाद शुक्ला ग्राम मलिक मऊ चौबारा थाना गुरु बक्सगंज जनपद रायबरेली पहुंचे थे। इन के लोगों की उपस्थिति में कपड़े, फोटो, तथा गले में रुद्राक्ष की माला की पहचान हुई। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। अभी मौत के कारण की जानकारी नहीं हो सकी है।

दीदारगंज थाना के महुआरा खुर्द गांव के पोखरे में मिली थी लाश

रायबरेली से आई पत्नी व अन्य रिश्तेदारों ने की शिनाख्त

कपड़े, फोटो व रुद्राक्ष की माला से हुई मृतक की शिनाख्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *