
आजमगढ़ : थाना रौनापार क्षेत्र के ग्राम सिवान निवासी एक युवक की हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल बन गया है। वायरल तस्वीर में युवक के हाथों में हथियार जैसे वस्तु दिखाई दे रही है, जिसे लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यम यादव पुत्र हरिकेश यादव, निवासी ग्राम सिवान की उक्त तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से सामने आई, जो तेजी से सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गई। तस्वीर वायरल होने के बाद यह चर्चा का विषय बन गई है कि फोटो कब की है और उसमें दिखाई दे रही वस्तु वास्तविक हथियार है या नहीं।
फिलहाल इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। मामले की वास्तविकता, फोटो की सत्यता तथा हथियार असली या नकली होने को लेकर स्थिति स्पष्ट होना पुलिस जांच के बाद ही संभव है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस स्तर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था।
