राधा फैमिली रेस्टोरेंट में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़, होटल मालिक, 4 युवतियों सहित 09 गिरफ्तार

Uncategorized

आजमगढ़: आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना कप्तानगंज पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में राधा फैमिली रेस्टोरेंट में संचालित अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए होटल मालिक सहित 05 युवक व 04 युवतियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से नगदी, मोबाइल, आपत्तिजनक सामग्री व वाहन बरामद किए गए।आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत में महराजगंज रोड स्थित राधा फैमिली रेस्टोरेंट में अवैध रूप से अनैतिक गतिविधियों के संचालन की सूचना प्राप्त हुई थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह के निर्देशन में थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा रेस्टोरेंट पर दबिश दी गई। छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट के कमरों से 04 युवक एवं 04 युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। पूछताछ में होटल मालिक द्वारा अधिक आर्थिक लाभ हेतु अनैतिक देह व्यापार संचालित कराए जाने की पुष्टि हुई। तत्पश्चात सभी को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त में सर्वेश कुमार मौर्या पुत्र राजकुमार मौर्या निवासी ग्राम कबेलपुर कुम्हवट थाना महराजगंज उम्र 28 वर्ष (रेस्टोरेंट मालिक), 04 युवक (थाना महराजगंज, कप्तानगंज, बिलरियागंज व थाना जैदपुर जनपद अम्बेडकर नगर क्षेत्र के निवासी) और 04 युवतियां (थाना महराजगंज, अहरौला व कप्तानगंज क्षेत्र की निवासी) हैं। बरामदगी में ₹1980 नगद, 05 मोबाइल फोन, 04 पैकेट कंडोम, 03 मोटरसाइकिल (धारा 207 एमवी एक्ट में सीज) शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *