


आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए पांच चोरी की बाइक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि दो आरोपी मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के निवासी हैं जबकि एक आरोपी गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला है। एसपी सिटी ने कहा कि इस गैंग का कार्य क्षेत्र आजमगढ़, मऊ, बलिया व गाजीपुर है। जहां पर यह लोग घटना को अंजाम देते थे। एसपी सिटी ने बताया कि इस गैंग के सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा और प्रॉपर्टी जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। उसके साथ ही गैंग का पंजीकरण अंतर्जनपदीय गैंग के रूप में कराया जाएगा। जहानागंज थाना क्षेत्र में पुलिस के हत्थे चढ़े वाहनचोर गैंग के सदस्य अंतर्जनपदीय गैंग के रूप में कराया जाएगा पंजीकरण एसपी सिटी ने कार्रवाई को लेकर दी जानकारी