आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के दुर्गापुर पिलखुआ गांव में 20 अगस्त को पड़ोसी जगदीश यादव से भूमि विवाद में घायल 70 वर्षीय कलावती देवी पत्नी लौटन की जौनपुर में प्राईवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन बुधवार को शव लेकर स्थानीय थाने पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। दिन में पोस्टमार्टम कराया गया। बरदह थाना क्षेत्र दुर्गापुर पिलखुआ में आबादी की जमीन को लेकर पड़ोसी जनार्दन यादव व अन्य पर आरोप है कि लौटन के पशु घर के करकट को तोड़ने लगे। दोनों पक्षों में रात में 11 बजे में ईट पत्थर चले। जिसमे एक पक्ष से लौटन व कलावती देवी दूसरे पक्ष से आकाश यादव अमित यादव घायल हो गए। दोनो पक्षों ने स्थानीय थाने पर एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। सभी घायलों का इलाज बरदह सीएचसी अस्पताल पर कराया गया। इलाज के दौरान डाक्टर ने कलावती को सदर अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया। परिजन इलाज के लिए प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज शुरू किए। मंगलवार देर शाम को डाक्टर ने कलावती को मृत घोषित कर दिया। मृतका के तीन पुत्र हैं।