बता दें कि 3 फरवरी 2024 को वादिनी मुकदमा उर्मिला देवी पत्नी खिचडू निवासी दिलौरी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया था कि 31 जनवरी 2024 को समय करीब 2 बजे दिन मे विपक्षी मोछू पुत्र श्रीराम सिंह, राजा पुत्र गुड्डू निवासीगण शेखपुर दाउदपुर थाना निजामाबाद, आजमगढ़ और लम्बू चिक निवासी फरिहा थाना निजामाबाद, आजमगढ़ व एक बाल अपचारी द्वारा वादिनी मुकदमा की बकरी चोरी कर लिए तथा बकरी फरिहा में लम्बू चिक की दुकान से बरामद हुई। इसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 31 बटे 2024 धारा 379 आईपीसी बनाम मोछू पुत्र श्रीराम सिंह समेत 4 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
रविवार को उप निरीक्षक त्रिभुवन नरायण मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त सम्बन्धित अभियुक्त मोछू सिंह उर्फ शेर बहादुर, रईश उर्फ लम्बू, राज उर्फ राजा को ईश्वरपुर अमर शहीद इण्टर कालेज से समय करीब साढ़े 12 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं एक बाल अपचारी को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया।
रानी की सराय थाना पुलिस ने की कार्रवाई, तीन किए गए गिरफ्तार
ईश्वरपुर अमर शहीद इण्टर कालेज से चोरी करने वाले गिरफ्तार
एक बाल अपचारी भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया