आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में 24 जनवरी को युवक को गोली मारने का मामला सामने आया था। इसमें युवक के बाएं पैर में गोली लगी थी। युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था। जहां से रेफर होने के बाद मंडलीय जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। घायल युवक का नाम अरविंद यादव है और वह मंडलीय जिला चिकित्सालय के ऑर्थो वार्ड में बेड नंबर 16 पर भर्ती है। मामले में मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले मंडलीय जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ने बाएं पैर में चोट की बजाय दाहिने पैर में चोट दिखा दिया और डिस्चार्ज रिपोर्ट भी बना दी। मामला पुलिस तक गया और पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को धारा 151 में ही चालान कर दिया। जब इसकी जानकारी पीड़ित पक्ष को मिली तब उनको जानकारी हुई कि डॉक्टर ने मेडिकल रिपोर्ट ही गलत बना दी है। अब मामले में मंडलीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आमोद कुमार ने गलती स्वीकार करते हुए फिर से नई मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को देने की बात कही है और मामले में घटना में लगी चोट की जांच के लिए मेडिकल टीम के गठन की भी बात कही है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से भी मामले में आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।
मंडलीय जिला चिकित्सालय में डॉक्टर की लापरवाही
गोली लगने से घायल युवक की बन गई गलत मेडिकल रिपोर्ट
आरोपियों को मिला लाभ, पीड़ित ने कार्रवाई को लेकर लगाई गुहार