आजमगढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के दिशा निर्देशन में कंधरापुर थाना की पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी है । दिनांक 16 दिसंबर 2023 को वादी मुकदमा सन्तोष यादव पुत्र पतिराम यादव गांव लखमीपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ ने माननीय न्यायालय श्रीमान् मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद आजमगढ को प्रार्थना पत्र दिया गया था कि अभियुक्त बिहारी यादव पुत्र रामशुकूल यादव निवासी लखमीपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ हाल पता ग्राम मुजफ्फरपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ जो जालसाज व फरेब किस्म का व्यक्ति है जिसने कूट रचित दस्तावेजों को तैयार कर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम जिला बहराईच वर्कशाप में ड्राइबर के पद पर फर्जी जन्मतिथि को अंकित कर ड्राइवर के पद पर रहते हुए कूटरचित दस्तावेज व छल पूर्वक नौकरी किया । जिसके आधार पर कंधरापुर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 371/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि बनाम बिहारी यादव पुत्र रामशुकूल यादव पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया । कंधरापुर थाना के उप निरीक्षक शंकर कुमार यादव मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त बिहारी यादव पुत्र रामशुकूल यादव को मुजफ्फरपुर से आज रविवार को सुबह ग्यारह बजकर दस मिनट पर गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त पर संबंधित कानूनी कार्यवाही करते हुए चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया है ।