आजमगढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के दिशा निर्देशन में अपराधी गतिविधियों व अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु रौनापार थाना की पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थी इसी दौरान रौनापार थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक मधुसूदन चौरसिया व मय हमराह फोर्स को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जाली नोट व अवैध तमंचा के साथ निबिहवा ढाला के पास खड़ा है इस सूचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर एक अभियुक्त सुभाष यादव पुत्र रामराज यादव गांव निबिहवा कोटे का पूरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ निवासी को उसके पास से एक अवैध तमंचा कारतूस व 72 हजार रुपए जाली नोट के साथ निबिहवा ढाला से आज रविवार को सुबह ग्यारह बजकर दस मिनट पर गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त थाने का टॉप टेन अपराधी व हिस्ट्रीशीटर भी है अपराधिक इतिहास में इसके ऊपर लगभग तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त पर संबंधित कानूनी कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय कर दिया है ।