मंडलीय जिला चिकित्सालय में गोली लगने से घायल युवक की गलत मेडिकल रिपोर्ट के मामले में गठित मेडिकल टीम ने की जांच

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में पिछले माह 24 जनवरी को युवक के बाएं पैर में गोली लगी थी। युवक को मंडलीय जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। घायल युवक का नाम अरविंद यादव है और वह मंडलीय जिला चिकित्सालय के ऑर्थो वार्ड में बेड नंबर 16 पर भर्ती है। मामले में मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले मंडलीय जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ने बाएं पैर में चोट की बजाय दाहिने पैर में चोट दिखा दिया था और डिस्चार्ज रिपोर्ट भी बना दी थी। मामला पुलिस तक गया था और पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को हत्या के प्रयास की बजाय धारा 151 में ही चालान कर दिया। जब इसकी जानकारी पीड़ित पक्ष को मिली तब उनको जानकारी हुई कि डॉक्टर ने मेडिकल रिपोर्ट ही गलत बना दी थी। मामले में मंडलीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आमोद कुमार ने गलती स्वीकार करते हुए फिर से नई मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को देने की बात कही थीं और मामले में घटना में लगी चोट की जांच के लिए मेडिकल टीम के गठन की भी बात कही थी। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से भी मामले में आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले में सोमवार को एसआईसी ने 4 डॉक्टरों की टीम गठित की। टीम में डॉक्टर एसके विमल, डॉक्टर बीके श्रीवास्तव, डॉक्टर एससी कन्नोजिया, डॉक्टर पीबी प्रसाद रहे। इन 4 डॉक्टरों की टीम ने मरीज का दुबारा मेडीकल परीक्षण किया गया। जल्द ही नई मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को दे दी जाएगा।

मंडलीय जिला चिकित्सालय में भर्ती घायल युवक का मामला

बाएं पैर में गोली लगने के बाद गलत मेडिकल रिपोर्ट का मामला

चार डॉक्टरों की मेडिकल टीम ने की घायल युवक की दुबारा से जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *