
आजमगढ़। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह जिला संघ चालक अजय अग्रवाल के पिता 86 वर्षीय इंदु भूषण अग्रवाल का रविवार की सुबह आवास पर निधन हो गया। निधन की खबर मिलने पर शोक की लहर फैल गयी।
नगर के खत्री टोला मोहल्ला निवासी इंदु भूषण अग्रवाल जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी थे। वे वर्ष 1944 में बाल्य अवस्था में ही संघ शाखा से जुड़े। वे भारतीय शिखा समिति के संस्थापक सदस्य भी रहे। संस्कार भारती के प्रांतीय संरक्षक भी रहे। 1982 में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रहे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विहिप, बजरंग दल, बनवासी सेवा समेत कई हिंदू संगठनों के पूर्व में पदाधिकारी रहे। उनके दो पुत्र में बड़े पुत्र अजय अग्रवाल आरएसएस के जिला सह संघचालक हैं। छोटे पुत्र अरविंद अग्रवाल का कारोबार है। उनका अंतिम संस्कार राजघाट पर हुआ। इस मौके पर संघ एवं विहिप के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जनपद के गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों और आरएसएस, वीएचपी, बजरंग दल समेत अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
