


News No 18
सदर तहसील
Headline:
Anchor: आजमगढ़ शहर के राहुल नगर में सोमवार को आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर जिला प्रभारी अशोक सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर के की गई। मुख्य अतिथि ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जितने भी लोकसभा क्षेत्र हैं वहां पर चुनाव कार्यालय खोले जा रहे हैं। यह कार्य 30 जनवरी तक पूरा होना था लेकिन 2 फरवरी को प्रदेश संगठन की बैठक थी। इसके चलते सोमवार पांच फरवरी को यहां उद्घाटन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा का चुनाव जिताया जाए और एकबार फिर से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने। केंद्रीय चुनाव कार्यालय के माध्यम से जो भी चुनाव के कार्यक्रम या अभियान हैं उसको चलाया जाएगा। अभी भले ही प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं हुआ है। लेकिन पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए कमल चुनाव चिन्ह प्रत्याशी है। इसके लिए सभी लोग काम करते हैं। जो भी चुनाव चिन्ह पाएगा उसको जिताने का काम सभी लोग काम करेंगे। वहीं नारी शक्ति वंदन अभियान को लेकर भी उन्होंने जागरुकता की बात कही। इस दौरान क्षेत्रिय महामंत्री सुनील गुप्ता, आजमगढ़ लोकसभा संयोजक माहेश्वरी कांत पाण्डेय, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, प्रेम प्रकाश राय, ब्रजेश यादव, बबिता जसरासरिया, अजय सिंह, मृगांक शेखर, विनय गुप्ता, विवेक निषाद, विनय प्रकाश गुप्ता, अवनीश चतुर्वेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
राहुल नगर में बीजेपी का समारोहपूर्वक खुला नया कार्यालय
आजमगढ़ लोकसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
कार्यक्रम में बीजेपी जिला प्रभारी अशोक सिंह रहे मुख्य अतिथि