आंख की रोशनी गंवाने वाला पीड़ित परिवार जनसहयोग से कैफियात एक्सप्रेस से नई दिल्ली एम्स के इलाज के लिए हुआ रवाना

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के तरवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत फद्दूपुर निवासी गरीब मजदूर अरविंद यादव की पत्नी नीलम यादव, पुत्र आशीष यादव व पुत्री अंशिका यादव के आंखों की रोशनी गंभीर बीमारी के कारण धीरे-धीरे समाप्त हो गई है। सोमवार को कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से सामाजिक कार्यकर्ता राम कुंवर यादव के साथ एम्स नई दिल्ली के लिए पीड़ित परिवार रवाना हुआ। समाजसेवी राम कुंवर यादव की मुहिम का असर रहा कि क्षेत्र के लोगों ने पीड़ित परिवार के इलाज व सलामती के लिए लगभग ₹ दो लाख रुपए की आर्थिक मदद दिल खोल कर की। दृष्टिहीन परिवार ने मंदिर व मजार पर माथा टेका और ईश्वर से प्रार्थना की। बता दें कि मजदूर अरविंद यादव की आंख सामान्य है लेकिन उसकी पत्नी व दोनों बच्चे की आंखों से देखने की क्षमता खत्म हो गई। गरीब मजदूर अरविंद यादव की पत्नी नीलम यादव ने क्षेत्र की मददगारों का आभार व्यक्त किया। फद्दूपुर के ग्रामीणों ने परिवार की कुशलता के लिए भगवान से मन्नत मांगी। सोमवार को मदद करने वालों में बबलू मिश्रा फद्दूपुर ने 11 हजार रुपए, ग्राम प्रधान अजय यादव 10 हजार रुपए, कुछ अन्य ग्रामीणों ने 34840 रूपये दिए। सामाजिक कार्यकर्ता राम कुंवर यादव की कई दिनों पूर्व की पहल पर क्षेत्रवासियों ने लगभग ₹2 लाख दवाई इलाज के लिए मदद किया।

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से इलाज के लिए रवाना हुआ पीड़ित परिवार

कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन से फद्दूपुर का दृष्टिहीन परिवार रवाना

इलाज के लिए एम्स नई दिल्ली के लिए हुआ रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *