ऑल इंडिया आशा बहु कार्यकत्री कल्याण सेवा समिति ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी छः सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा। ऑल इंडिया आशा बहु कार्यकत्री कल्याण सेवा समिति की जिलाध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री संध्या सिंह ने कहा कि आशा बहु व आशा संगिनी को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। आशा बहु व आशा संगिनी आयुष्मान गोल्डन कार्ड दिया जाए। जो भी पिछले कई वर्षों का विभिन्न मद का बकाया है उसका अविलंब भुगतान किया जाए। आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की तरह ही आशा लोगों को भी समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए। मोबाइल रिचार्ज के लिए भी प्रत्येक को ₹200 रुपए का भुगतान दिया जाए। उन्होंने कहा कि कुछ मांगे मुख्यमंत्री स्तर से हैं तो कुछ मांगें जिला स्तर से हैं। डीएम ने जिला स्तर से मांगों को लेकर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है।
ऑल इंडिया आशा बहु कार्यकत्री कल्याण सेवा समिति का प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा