
आजमगढ़: दिनांक 04 जनवरी 2026 को उ0नि0 जाफऱ खाँ हमराह द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था। ग्राम पारनकुण्डा के गौशाला पारनकुण्डा से गोवंश चोरी कर अपने पिकअप वाहन पर लादकर बिहार ले जाने वाले अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन से कूद कर भाग गये थे। परन्तु मौके से पिकअप वाहन से 04 जिन्दा गौवंश बरामद हुए थे। धारा 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व 303(2) पंजीकृत कर गया था। तस्करी में सम्मिलित 02 अभियुक्तों को दिनांक 06 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया गया था, तथा अभियुक्त आनन्द यादव, व अरमान पुत्र जमालुद्दीन फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2026 को 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह हमराह, उ0नि0 अजय यादव, उ0नि0 जाफर खान हमराह द्वारा रजादेपुर चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी तभी सर्विलांस सेल के हे0का0 बसन्त यादव व का0 आलोक सिंह आये और बताया गया कि गौशाला पारनकुण्डा की घटना में संलिप्त अभियुक्त आनन्द यादव जो थाना जीयनपुर के पुरस्कार घोषित अपराधी है किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमसर पुलिया पर बैठकर अपने साथी का इन्तजार कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा जमसर पुलिया से अभियुक्त आनन्द यादव पुत्र स्व0 रविन्द्र नाथ यादव निवासी ग्राम इमिलिया पोस्ट चरउवा थाना भीमपुरा जनपद बलिया, अरमान पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम बसारीखपुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त अरमान पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम बसारीखपुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया के पास से 01 तमन्चा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अरमान पुत्र जमालुद्दीन पंजीकृत किया गया।
