आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सुरौली महुला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार रौनापार थाना के महुला चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सुरौली महुला में रास्ते के किनारे मंगलवार सुबह को ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा तो क्षेत्र में सनसनी मच गई यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई । ग्रामीणों ने इसकी सुचना रौनापार थाना की पुलिस को दी सूचना पाकर रौनापार थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य व मय हमराह फोर्स मौके पर पहुंचे और शव का शिनाख्त कराने में जुट गए कुछ देर बाद मृतक के शव की पहचान सुरौली महुला गांव निवासी सुनील चौहान पुत्र बेचई चौहान उम्र लगभग 28 वर्ष के रूप में हुई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और जांच पड़ताल में जुटी है । ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मृतक शादीशुदा था कैसे इसकी मृत्यु हुई है जो जांच का विषय है वहीं घटना की सूचना लगते ही मृतक युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव
युवक का शव मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी