निज़ामाबाद तहसील के चकिया दुबे रामपुर गांव में मंगलवार को सुबह तेंदुआ दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया। लेकिन मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुआ के गांव में होने की पुष्टि नहीं की और ग्रामीणों को सचेत कर लौट गई। लेकिन दोपहर में चकिया दुबे रामपुर गांव के जंगल में चरवाहों ने दाता सांई मंदिर के पास एक सिरसा के पेड़ पर तेंदुआ को बैठा देखा तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान चकिया दुबे रामपुर को दी। ग्राम प्रधान सुभाष यादव के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई ।मौके पर जिला मुख्यालय और तहबरपुर ब्लॉक की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। इसी बीच भीड़ बढ़ने से तेंदुआ पेड़ से उतर कर भाग गया। मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी आजमगढ़ नरेंद्र चौधरी, तहबरपुर के उप वन रेंजर लक्ष्मी सोनकर, वन दरोगा दुर्गा प्रसाद के साथ टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मौका देखकर तेंदुआ पेड़ से उतरकर कहीं भाग गया। देर शाम तक वन विभाग की टीम ने इलाके में काम्बिंग की लेकिन तेंदुआ का पता नहीं चल सका। क्षेत्रीय वन अधिकारी आजमगढ़ नरेंद्र चौधरी ने ग्रामीणों को सावधान रहने और ग्रुप बनाकर निगरानी करने की अपील की है।
चकिया दुबे रामपुर में मंदिर के पास पेड़ पर दिखा तेंदुआ
मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम
ग्रामीणों में दहशत, क्षेत्रीय वन अधिकारी ने सचेत रहने को कहा