हाईवे पर आधा अधूरा डिवाइडर बनाकर छोड़ दिया, फंस गया ओवरलोडेड ट्रक

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत ठेकमा बाजार में अधूरा डिवाइडर होने से खतरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को एक ओवरलोडेड ट्रक इसी अधूरे डिवाइडर में फंस गया। जिसके चलते चालक को काफी परेशानी हुई। हाइवे पर बीच में फंसे इस ट्रक के चलते अन्य वाहनों के भी टकराने की संभावना बनी हुई थी। इस अधूरे डिवाइडर के चलते किसी दिन बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। बाजार वासियों का कहना है कि महीने में तीन-चार बार ऐसी घटनाएं होती रहती है। संबंधित विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। डिवाइडर के अगल-बगल के दुकानदारों का कहना है कि हम लोगों को हरदम भय बना रहता है। ऐसा न हो कभी वाहन हम लोगों के दुकान में अनियंत्रित होकर घुस न जाय। कुछ दुकानदारों का कहना है कि हम लोग इससे बहुत भयभीत रहते हैं। विभागीय लोगों को विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है।

बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में अधूरा डिवाइडर

अधूरे डिवाइडर में फंस गया ओवरलोडेड ट्रक

आएदिन दुर्घटना को देता है दावत, नहीं कार्रवाई कर रहा संबंधित विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *