आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना परिसर में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 15 प्रार्थनापत्र पड़े और केवल एक का मौके पर निस्तारण किया जा सका। समाधान दिवस पर एसडीएम सदर ज्ञानचंद गुप्ता ने पहुंचकर शिकायत सुनी और एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बाकी मामलों में जांच कर निस्तारण करने का आदेश दिया गया। ज्यादातर मामले में भूमि व मकान संबंधित विवादों का था।एक पक्ष की शिकायत पर दूसरे पक्ष को भी बुलाकर उन से भी मामले में उनका पक्ष पूछने के बाद मौके पर जाकर निस्तारण का भरोसा दिया गया। एसडीएम ने कहा कि मौके पर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम जाकर जांच कर समाधान निकालेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से एस डी एम सदर ज्ञानचंद गुप्ता, तहसीलदार सदर बन्दना वर्मा, मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार, राजस्व निरीक्षक अम्बरीश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।
मुबारकपुर थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन
एसडीएम सदर ने थाना परिसर में सुनी जनशिकायत
सुनवाई के लिए आए 15 मामलों में से एक का मौके पर निस्तारण