गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत जिलाबदर हुए जहानागंज के दो समेत 06 अपराधी, पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर एडीएम ने की कार्रवाई

Blog
Spread the love

जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध समेत अन्य अपराधों में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। एडीएम द्वारा थाना जहानागंज व रौनापार से 02-02, थाना महराजगंज व तहबरपुर से 01-01 अपराधियों को छह माह के लिए जिलाबदर किया गया है।
जिलाबदर हुए 06 अपराधियों में रमाकान्त यादव पुत्र रामबढ़ाई यादव, निवासी समस्तीपुर, थाना जहानागंज, गोवध में, गौतम कुमार पुत्र मुन्ना प्रसाद, निवासी महुआ मुरारपुर, थाना जहानागंज, बलात्कार में, कमलेश यादव पुत्र जीतबहादुर, निवासी त्रिपुरारपुर, थाना महराजगंज, अपराधिक कृत्य में,
शैलेष मिश्रा उर्फ मिण्टू पुत्र अवधेश मिश्रा, निवासी बरडीहा, थाना रौनापार नकबजनी में, तैयब पुत्र नियाज, निवासी हिरनई गुल्लीगढ़, थाना रौनापार गोवध में
व चन्द्रजीत पुत्र शंकर, निवासी इसरपार, थाना तहबरपुर बलात्कार में शामिल हैं।

एसपी की अनुशंसा पर एडीएम ने 6 अपराधियों को 6 माह के लिए जिलाबदर का दिया आदेश

थाना जहानागंज से दो व रौनापार से दो अपराधी जिलाबदर

थाना महराजगंज से एक व तहबरपुर से एक अपराधी छह माह के लिए जिलाबदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *